MS Dhoni's hometown Ranchi will be hosting the third One-day International (ODI) of the ongoing five-match series between India and Australia on Friday. As the Indian team arrived in the land of Dhoni, the former captain took over the driver duties for his teammates. MS Dhoni was captured getting ready to drive some of his teammates in one of his many cars as soon as they stepped out of the airport upon arrival in Ranchi.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है, 8 मार्च को खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें बुधवार को रांची पहुंच चुकी हैं। धोनी ने रांची के अपने फार्म हाउस पर पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को डिनर पर आमंत्रित किया। शहर से करीब 10 किलो मीटर दूर इस फार्महाउस में भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की। धोनी की इस डिनर पार्टी में कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री समेत सारे भारतीय खिलाड़ी पहुंचे।
#IndiaVsAustralia #3rdODI #DhoniFarmHouse #TeamIndia